
मूसीलाटपुर में बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण, समाज को शिक्षा से जोड़ने की पहल
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही जिले के ग्राम सभा मूसीलाटपुर के शिव मंदिर पर एक आयोजन हुआ, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर 35 बच्चों को पेंसिल, रबर, इरेज़र, कॉपी और स्केल जैसी शिक्षा सामग्री दी गई, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के प्रमुख महानुभावों की उपस्थिति रही, जिनमें आलोक तिवारी (एडवोकेट, हाई कोर्ट महाराष्ट्र), गंगनी राय, ऋषि राय, शुभम राय, श्रेया राय, शिवांग राय, अंकित राय, विशेष राय और समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।
इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की महत्वता समझाई गई और उनका मनोबल बढ़ाया गया। यह कदम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और एक बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।