
छात्र-छात्राओं द्वारा माडल तैयार किये जानें पर अभिभावक हुये प्रसन्न
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के भगतुआ स्थित सी.टी.एम.एस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं एक नये साइंस लैब का उद्घाटन बीएचयू के जन्तु विज्ञान के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे जी द्वारा फीता काटकर किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा तैयार किये गये बहुत ही आकर्षक व ज्ञान वर्धक वर्किंग माडल जैसे-सोलर एनर्जी, इवीएम मशीन, चन्द्रयान 3 डायजेस्टिंग सिस्टम, सरक्यूलेट्री सिस्टम, इलेक्सीटी प्रोडक्शन, वाई-फाई डीजे, स्ट्रीट लाइट बाइ सोलर सिस्टम, मीनी वेल्डिंग मशीन मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनां रहा ।
इस अवसर पर प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि “बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। और इनको ही वर्तमान के साथ-साथ भारत के भविष्य के लिये तैयार करने की जरूरत है। जिससे हमारा भविष्य का भारत इन योग्य हाथों द्वारा विकास के क्रम को कायम रखते हुये और नयी ऊँचाईं देने के लिये अग्रसित रहें”समस्त अभिभावकगणों ने अपना कीमती और अमूल्य समय निकाल कर बच्चों के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट और मॉडल को उत्साहित होकर देखा। और उनके विषय में जानकारी प्राप्त किया। जिसमें कक्षा पांच के सक्षम, अनूज, देवाशं ने चन्द्रयान को माडल, कक्षा 6 के प्रियंका, सोनाली,चारू पाण्डेय, पारुल पाण्डेय ने सोलर एनर्जी बनाया , कक्षा 7 के आयुषी, जागृति, तेजस्वी ने डायजेस्टिंग सिस्टम कक्षा 8 के बच्चो में सेजल रबिबंशी, सोनी यादव, यथार्थ, विनोद, प्रियांश ने क्राफ्ट प्रोडक्शन माडल, सेजल एवं पलक कन्नौजिया ने आकर्षक स्कूल का माडल, पलक कन्नौजिया, सर्कुलेटरी सिस्टम, अमन यादव, आदर्श, आयुष, अदिति, अनुष्का ने – पेरिस्कोप, क्वीज सिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन का माडल बनाये, अनुश्री, अदिति, इच्छा, खुशी, ज्ञानेन्द्र ने सेव आवर इनवायरमेन्ट का माडल तैयार किये तथा इसी क्लास के देव ने वाइफाइ डीजे बनाया ।कक्षा 9 के पायल, शिवम, शिवानी, शुभम, मयंक ने मीनी वेल्डिंग मशीन तैयार किया कक्षा 10 के आर्यन, आयुष, आकृति, वंशिका ने सोलर पैनल से स्ट्रीट लाइट, कली तिवारी ने फंक्शन आफ हर्ट एवं इवीएम मशीन बनाया तथा किशन, मुस्कान व अंशिका ने वैक्यूम क्लीनर बनाया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक अमितेश तिवारी जी ने कहा कि “वर्तमान शिक्षा में यह अति आवश्यक है कि हमारे बच्चे मात्र किताबी ज्ञान तक सीमित ना रह जायें, इसलिये आवश्यक है कि उनके अन्दर छिपे हुये साइंटिस्ट, आर्किटेक्ट, इन्जीनियर एवं डाक्टर के गुण, चाहत व जागरूकता को बाहर लाने के लिये ऐसे प्लेटफार्म की जरूरत है। और साथ ही प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे जैसे लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों प्रोत्साहित करना सबके लिये प्रेरणा का विषय है”।

इस मौके पर प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, बीएचयू, विद्यालय प्रबंधक अमितेश तिवारी, प्रधानाचार्या ज्योति तिवारी, नीरज पाण्डेय, डी. के सिह, मनीष मिश्रा, नीतू सिंह, अक्षय त्रिपाठी, ए एच खान, रबि यादव, सुनीता, प्रिय॔का, संध्या, अरूण राय, सहयोगी अध्यापकगण के साथ-साथ क्षेत्र के अभिभावकगण व विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्रायें विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।