
आशुतोष मिश्रा को जय भारत मंच (आर एस एस) का काशी प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया।
वाराणसी: मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, आर एस एस नई दिल्ली) ने सुलतानपुर निवासी आशुतोष मिश्रा को उत्तर प्रदेश के काशी प्रांत का उपाध्यक्ष बनाया गया।
विषयान्तर्गत लेख है कि जय भारत मंच संगठन के प्रति आपकी कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व कौशल व जनकल्याण के कार्यक्रमों में भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संगठन के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नई दिल्ली) व नरेन्द्र शर्मा प्रदेश प्रभारी व काशी प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू की अनुसंशा से काशी प्रांत कि घोषणा की है।
जय भारत मंच के काशी प्रांत के वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय और काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अजय मिश्रा एवं विशाल सिंह,अमित तिवारी, वाराणसी जिलाध्यक्ष संजय दुबे ने शुभकामनाएं दी।
संस्था के उच्च पदाधिकारी ने कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन के द्वारा पदत्त दायित्व का निर्वहन जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में करते हुए संगठन के जनकल्याणकारी कार्यों व राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करेंगे । जय भारत मंच परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।