
सुलतानपुर पुलिस ने 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत सुलतानपुर पुलिस ने कुल 09 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखण्डप्रताप सिंह के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारियों की कड़ी निगरानी में थाना जयसिंहपुर से 07, थाना मोतिगरपुर से 01, तथा थाना लम्भुआ से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित थाने के द्वारा उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सुलतानपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस विभाग का यह अभियान अपराध पर नियंत्रण रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी रहेगा।