
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा विशेष जाँच प्रकोष्ठ की साप्ताहिक समीक्षा
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री कुंवर अनुपम सिंह द्वारा विशेष जाँच प्रकोष्ठ, आईटीएसएसओ, फील्ड यूनिट की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के रखरखाव एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने, सटीक दस्तावेज़ीकरण करने तथा जांच प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर विशेष जाँच प्रकोष्ठ के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।