
साउथ अभिनेत्री ‘आकर्षिका गोयल’ आरुश्री म्यूजिक के वीडियो सांग से भोजपुरी में कर रही हैं एंट्री
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस ‘आकर्षिका गोयल’ ने धमाकेदार एंट्री कर दी हैं वह बहुत जल्द ही म्यूजिक कंपनी आरुश्री के कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं उन गानों की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में बिग लेवल पर किया गया है | बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आकर्षिका गोयल साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं उन्होंने पंजाब फ़िल्म इंडस्ट्री में काम किया है कई पंजाबी म्यूजिकल वीडियो अल्बम में परफॉर्मेंस करके सबका मन मोह लिया है अब उन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत में भी धमाकेदार एंट्री कर दिया है उन्हें भोजपुरी में सुनहरा मंच म्यूजिक कंपनी आरुश्री ने दिया है जिसके कई म्यूजिक वीडियो सांग में आकर्षिका गोयल अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से अब तक दिन ब दिन कामयाबी के उच्च शिखर पर बढ़ती ही जा रही हैं |
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली आकर्षिका गोयल मुंबई में पली बढ़ी हैं उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से किया है उन्होंने सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल, इमोशनल अत्याचार,हंड्रेड आईज जैसे डेली शो तथा एमटीवी के कई शो किया है उसके बाद आकर्षिका ने साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और पहली फिल्म ‘ना पेरु राजा’ किया,जो कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज हुई थी उसके बाद कन्नड़ फ़िल्म ‘पेन किलर’ सहित कई फिल्मों में अभिनय परचम लहराया है उसके बाद आकर्षिका गोयल में चालीस से अधिक हिट पंजाबी गाने किया है उन गानों को वह हसन मानक,कुलदीप मानक, मनिंदर सिन्दा,लवी मिर्जा सहित कई फेमस सिंगर ने गाया है |
वायरल पंजाबी सांग ‘राणो’ से उन्हें खास पहचान मिली है उन्होंने पंजाबी म्यूजिक कंपनी व्हाइट हिल के गाने में पंजाब के लीजेंड सिंगर कुलदीप मानक के ग्रैंड सन फेमस सिंगर हसन मानक के साथ ब्लॉकबस्टर सांग दिया है जिससे पंजाबी सिने इंडस्ट्री में उनके स्टारडम में चार चांद लग गया वह लगातार साउथ व पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त हैं ||