
पिंडरा ब्लॉक के प्रमुख संरक्षक रवि शंकर ने जन्मदिन पर दो बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का लिया संकल्प
वाराणसी: आज अभ्युदय सेवा समिति के तत्वाधान में पिंडरा ब्लॉक के प्रमुख संरक्षक रवि शंकर ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने आवास भानपुर में दो बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया, जिनके पिता नहीं हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की उपस्थिति में लिया गया। यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है और समाज में ऐसी पहल की अत्यंत आवश्यकता है।
इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य सुनील पाल, संतोष अनूपम सिंह, महादेव लाल पेड़ा, अधिष्ठाता अनुराग सिंह, अमिताभ दुबे, सुशील मिश्रा, विशाल गुप्ता और रोहित सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
रवि शंकर की यह पहल न केवल इन दो बच्चियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। यह दिखाता है कि हमारे समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।