
9वाॅ बजट मे पीडीए के उत्थान के लिए कुछ भी नही- विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा ”
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- प्रदेश सरकार के 9वाॅ बजट पर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट भाजपा संग कदमताल बजट है | बजट सिर्फ संपन्न एवं पूंजीपतियो के लिए खासतौर पर फोकस किया गया है इस बजट मे विकसित भारत के लिए दुर -दुर तक कोई रोड मैप नही है बजट मे पीडीए के उत्थान के लिए कुछ भी नही है सरकार डिजिटल इडिया का खूब प्रचार कर रही है एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लूट हो रही है ||