
त्रयोदशी आयोजन में गणमान्य व्यक्तियों संग पहुंचे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष
चोलापुर (वाराणसी) – गोला गांव में सोमवार को आयोजित त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के प्रतिनिधि मंडल समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। यह आयोजन मिर्जापुर एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की माता स्वर्गीय मीरा देवी के निधन के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जनपद और गैर-जनपद से सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंत्रीगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह समेत कई गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के सदर अध्यक्ष विजय शंकर चौबे के नेतृत्व में मनोज जायसवाल, चंद्र प्रकाश सिंह, नित्यानंद चौबे, सुशील तिवारी, बच्चन गुरु आदि प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।