
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन, आरोपी प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग
वाराणसी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार एवं छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान सर के निर्देशानुसार समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मंडल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी पहुँचा।
क्या है मामला?
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सकलडीहा डिग्री कॉलेज, चंदौली के चीफ प्रॉक्टर द्वारा बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ अमानवीय हरकत की गई और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। छात्रा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उसे और उसके परिजनों को धमकाया जा रहा है, जिससे वे शिकायत न कर सकें।
प्रतिनिधि मंडल की कार्रवाई
▪️ प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित छात्रा से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली।
▪️ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपी प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई।
▪️ कड़ी चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने कहा कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो समाजवादी छात्रसभा सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य:
🔹 हर्ष श्रीवास्तव – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी छात्रसभा
🔹 राज सिंह यादव – राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी छात्रसभा
🔹 अजय फौजी
🔹 पीयूष यादव
🔹 विवेक यादव
🔹 हिमांशु यादव
छात्रों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
इस गंभीर मामले को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है। समाजवादी छात्रसभा ने स्पष्ट किया है कि अगर दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करे ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।