
वाराणसी काशी सांसद महोत्सव के विशेष चरण के अंतर्गत सायंकाल अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस आनंद कानन के संयोजन मे सुश्री सोहनी गांगुली ने राग यमन में मध्य विलंबित रूपक ताल मन मंदिर दीप जलाओ,छोटा ख्याल तीन ताल आज आवो गावो बजावो, शिव स्तुति- माथे सोहे चंद्र ललाम, भजन- जय दुर्गे दुर्गती परिहरिनी,अनादि देवी अंबिके तुम्हें सतत प्रणाम है, दादरा- नजरिया लग जाएगी,समापन देवी अमिट स्वरूप तुम्हारा भजन प्रस्तुत कर दर्शक गण के हृदय को मंत्र मुग्ध किया। संगत कलाकारों में तबला पर श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, हारमोनियम पर श्री हर्षित उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ सुभाष चंद्र यादव और संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। सीमा केसरी ने सारगर्भित संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया।धन्यवाद ज्ञापन श्री बालेश्वर तिवारी ने दिया। इस अवसर भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।