
वाराणसी भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के तपोवन उत्तरी में सोमवार की शाम गीता श्रीवास्तव के आवास से दशरथ मंदिर तक ₹ 13.70 लाख की लागत से 274 मीटर जल निकासी कार्य का शिलान्यास किया। पूजन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक गोपाल सिंह ने किया। पूर्व सभासद रितेश पाल गौतम ने नारियल फोड़कर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाकर जहां काशी को भव्य रूप दे रहे हैं वहीं सरकार घर तक मूलभूत सुविधाओं की बहाली का कार्य कर रही है। भाजपा शासनकाल में काशी अपना परम वैभव पुनः प्राप्त कर रही है। काशी के हर घर तक सीवर लाइन हमारी प्राथमिकता में है।विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, और महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ प्रदान कर कर अभिनन्दन किया। इस दौरान महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल,रितेश राय, जितेंद्र पांडेय, लल्लन सोनकर,राजकुमार सिंह,राजू सिंह,भैया लाल सोनकर,हरिराम यादव,आशीष यादव आदि उपस्थित थे।