
स्व. सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय में राज्यपाल ने छात्रों को राष्ट्र सेवा के प्रति किया प्रेरित
चौबेपुर (वाराणसी) – स्व. सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय, एस.एस.आई. पब्लिक स्कूल एवं सूबेदार सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संयुक्त तत्वाधान में “आधुनिक भारत के रक्षा क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भूमिका” विषय पर द्विसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मिजोरम के राज्यपाल एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल डॉ. वी.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्रा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अमित कुमार सिंह ‘सन्नी’ एवं सचिव अनुज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
अपने संबोधन में राज्यपाल डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है और आधुनिक भारत में नारी शक्ति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं कविता पाठ
संस्था की छात्राओं ने माँ गंगा के अवतरण पर एक मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गया। साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका खुशी चौबे ने “वर्तमान परिवेश में नारी की स्थिति” पर प्रभावशाली कविता पाठ किया।
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन एस.एस.आई. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. आर.पी. शाही के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के निदेशक डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह, पब्लिक स्कूल की निदेशिका माधवी लता सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पा सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ. अभय कुमार पाण्डेय सहित अतुल, कमलेश, हरिकेश भाई, तूलिका, रोली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।