
चोलापुर में सौहार्द की मिसाल! होली-ईद पर अमन-चैन बनाए रखने की अपील
वाराणसी, चोलापुर – त्योहारों की रंगत में कोई खलल न पड़े, इसी मकसद से चोलापुर थाने में पीस कमेटी की अहम बैठक हुई। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
बैठक में एसएचओ चोलापुर राकेश कुमार गौतम ने सभी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। खासतौर पर होलिका दहन स्थलों पर किसी भी संभावित विवाद को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही गई। प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
संदेश साफ़ है – त्योहार प्यार और भाईचारे के रंग में रंगे, न कि विवादों की आग में जले!