
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रो. रेखा बनीं समाज विज्ञान संकाय की प्रमुख
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाज विज्ञान संकाय की प्रमुख पद पर प्रो. रेखा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रो. रेखा इस समय विश्वविद्यालय के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि प्रो. रेखा न केवल शिक्षाविद् हैं, बल्कि वह 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्होंने अब तक 8 पुस्तकें लिखी हैं, साथ ही 20 अंतरराष्ट्रीय और 50 राष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित कर चुकी हैं।
प्रो. रेखा के संकाय प्रमुख बनने पर विद्यापीठ के छात्रों एवं छात्र नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ छात्र नेता जयनंद ज्योति भास्कर, आदर्श कुमार गौतम, नवनीत सोनकर, अजय पटेल, काशी विद्यापीठ छात्र सभा इकाई अध्यक्ष राहुल चौधरी, इकाई महासचिव आयुष यादव, छात्र नेता मोहित चौधरी, ऋषभ कुमार, विशाल गुप्ता, जय सोनकर, विनीत सोनकर, विपिन सोनकर सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।