
ग्राम पंचायत में बढ़ी निगरानी, ठठरा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे
मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लॉक के ठठरा गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रमुख गलियों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे सोलर पैनल से संचालित ऑटोमेटिक सिस्टम पर काम करेंगे।
ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद ने बताया कि गांव के छह प्रमुख स्थानों पर ये कैमरे लगाए गए हैं, जो आने-जाने वाले लोगों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिंद बस्ती, राज बिहारी बिंद, ऋषि कुमार सिंह, पखंडी राम बिंद, ठठरा-तमाचावाद मार्ग, मदनलाल गुप्ता कछवां रोड बाजार, विश्वास केसरी और कछवां रोड दक्षिण मार्ग पर कैमरे स्थापित किए गए हैं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि इन कैमरों की निगरानी और नियंत्रण वे स्वयं करेंगे, जिससे गांव में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सकेगी।