
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में व्यासपुर विद्यालय के 11 छात्रों ने मारी बाजी, प्रधानाध्यापक ने किया सम्मानित
वाराणसी। मिर्जापुर के मझवाँ ब्लॉक स्थित व्यासपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के 11 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा (NMMS) में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक सुनील चौरसिया ने विद्यालय परिसर में छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक कुल 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सफल छात्रों में सोनी (जिले में 5वां स्थान), आकाश, अजय, अनुराग, श्रेया, अरुण, हिमांशु, श्वेता, हर्ष, उत्कर्ष और शिवम शामिल हैं। गौरतलब है कि इन सभी छात्रों ने जिले की टॉप 50 सूची में स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर मझवाँ ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार राय ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।