
लापता बालक की तलाश में जुटा परिवार, पुलिस से मदद की अपील
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अजाव गांव निवासी करन उपाध्याय (15 वर्ष) बीते 2 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 11 बजे घर से निकला, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजन व स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता बालक का विवरण: नाम: करन उपाध्याय, पिता का नाम: राजकुमार उपाध्याय, उम्र: 15 वर्ष, लंबाई: 4 फीट 6 इंच, रंग: सांवला, पहनावा: सफेद शर्ट और नीली जींस।
परिजनों ने चौबेपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को करन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बताए गए नंबरों पर संपर्क करें।
सम्पर्क सूत्र: आनंद महाराज (प्रदेश अध्यक्ष, सनातन ब्रह्म समाज) – 7985452024, मोबाइल: 6390031012 / 9621229262 / 7310386373, थानाध्यक्ष, चौबेपुर – 945404380
परिजन बालक की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।