
गोसाईगंज पुलिस ने 09 वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस ने 09 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी का विवरण, गोसाईगंज पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 1. विनोद कुमार मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा,
2. सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा,
3. सूर्य प्रकाश मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद,
4. अवधेश मिश्र पुत्र सदानंद मिश्रा,
(सभी निवासी अन्नपूर्णानगर, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर, मामला: राज्य बनाम सुशील कुमार, धारा 323/325/504/506/147/148/452 IPC)
5. बलराम दूबे पुत्र रामकिशोर दूबे (निवासी उघड़पुर, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर),(अपराध संख्या 185/97, धारा 324/323/504 IPC)
6. प्रदीप पुत्र राजमणि मिश्र (निवासी उघड़पुर, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर), (अपराध संख्या 363/21, धारा 323/325/504/506 IPC)
7. केदार पुत्र रामाश्रय (निवासी कलखुरा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर), (अपराध संख्या 63/94, धारा 379 IPC)
8. जेठू राम पुत्र मोहन हरि (निवासी सिरवारा, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर), (अपराध संख्या 289/99, धारा 325/323/504 IPC)
9. अच्छेलाल पुत्र श्रीराम मल्लाह (निवासी शरीफपुर, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर),(अपराध संख्या 41/91, धारा 325/323/504 IPC)
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. भारत सिंह, उ.नि. कैलाश सिंह, उ.नि. सुरेश चन्द्र, उ.नि. द्रिवेश त्रिवेदी, उ.नि. एनामुल हक, हे.का. विजय पटेल, हे.का. अभिषेक सिंह, का. दीपक कुमार, का. संजय कुमार, का. अमित सिंह यादव, का. अनीष कुमार।
जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।