
ढ़कवां गांँव के संविलियन विद्यालय में चोरी
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ढ़कवां गांँव के संविलियन विद्यालय में सोमवार की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर तीन पंखे, बिजली के वायरिंग उखाड़ कर फेंक दिये। तथा शौचालय व पेयजल की टोटियों को भी उठा ले गये। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।