
लंका पुलिस ने दो नफर अभियुक्त को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त,काशी जोन,कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त,काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में 18 मार्च 2025 को सामने घाट के पास से 2 नफर अभियुक्तगण (1)- शिवप्रसाद गोंड पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद गोंड निवासी ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष,(2)- जयप्रकाश देववंशी पुत्र लाल जी देववंशी निवासी ग्राम पैगंबरपुर पंचकोसी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी |
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लंका,उ0नि0 मनोज कुमार राजपूत,उ0नि0 अपराजित सिंह चौहान,आरक्षी उमेश गुप्ता, आरक्षी सूरज,आरक्षी पवन,आरक्षी अमित शुक्ला, आरक्षी कृष्णकांत पाण्डेय सहित थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस टीम शामिल रहीं ||