
चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना मछलीशहर पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो अन्य मोटरसाइकिलें और मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मछलीशहर श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण: दिनांक 21 मार्च 2025 को थाना मछलीशहर पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बरईपार की ओर से आ रही तीन मोटरसाइकिलों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन भागने के प्रयास में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः आदर्श यादव, शुभम, सत्यम यादव और नितीन यादव बताया, जो थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।
उनके पास से बरामद हुए-
1. चोरी की मोटरसाइकिल नंबर – UP 62 AR 2025
2. चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर – UP 62 CZ 0755
3. एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल नंबर – KA 03 W 4253
4. मोटरसाइकिल के विभिन्न पार्ट्स – सेफ्टी गार्ड, साइलेंसर, टंकी, चेन कवर, बैटरी, शॉकेट, हेडलाइट, मीटर, मडगार्ड आदि।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: चारों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अरबिन्द यादव, प्र0चौकी कस्बा मछलीशहर, उ0नि0 शान मोहम्मद खाँ, हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 आशीष साहनी, का0 अजय कुमार, का0 कमलेश कुमार रहे।
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है और भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।