
चौबेपुर थाने में समाधान दिवस पर 26 शिकायतें, 2 मामलों का निस्तारण
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। स्थानीय थाना चौबेपुर में समाधान दिवस के मौके पर कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से 14 मामले पुलिस से जुड़े थे, जबकि 12 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे।
समाधान दिवस पर पुलिस ने 2 मामलों में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर विवाद को समाप्त किया। बाकी 24 मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें।
थाना प्रभारी ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और त्वरित समाधान किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।