
किसान की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बनी आबकारी निरीक्षक
(रिपोर्ट वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चोलापुर (वाराणसी)। क्षेत्र के चकरमा गांव की रहने वाली स्वेजल यादव ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। स्वेजल का चयन आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) पद पर हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष और गर्व का माहौल है।
स्वेजल यादव का सफर: स्वेजल के पिता मनोज यादव एक किसान हैं और उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी बेटी को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया। स्वेजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, चोलापुर, वाराणसी से प्राप्त की। 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा में 95% और इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) में 90% अंक हासिल करने वाली स्वेजल ने बिना किसी ट्यूशन के अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की।
सम्मान समारोह का आयोजन: स्वेजल की इस शानदार सफलता पर विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों ने मिष्ठान खिलाकर उनकी सफलता का जश्न मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय की सहायक निदेशिका दिव्या सिंह, मनीष कुमार सिंह, सीमा सिंह, कांति पांडेय, रानू प्रताप श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह, राधेश्याम यादव, जुम्मन अली, हितैषी श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप सिंह और रागिनी सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
स्वेजल की प्रेरणा: स्वेजल ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के प्रोत्साहन और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि लगन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
स्वेजल की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को भी गर्व का अनुभव कराया है। उनकी सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणादायक है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं।