
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भदोही विद्यार्थी विभाग द्वारा साहसिक यात्रा का आयोजन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग द्वारा भदोही जिले के विभिन्न नगरों और खंडों से होते हुए ज्ञानपुर ब्लॉक गोपीगंज में सैकड़ों युवाओं ने एकत्रित होकर सेमराधनाथ के लिए साहसिक यात्रा की।
कार्यक्रम में काशी प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्रीमान शशांक जी ने ओजस्वी बौद्धिक सत्र में युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने 23 मार्च के बलिदान दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद कर युवाओं में देशभक्ति और समर्पण की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर जिला विद्यार्थी कार्यवाह श्री आशीष जी, जिला महाविद्यालय कार्य प्रमुख हर्षित जी, जिला प्रचारक श्री कमलेश जी, नगर प्रचारक ज्ञानपुर श्री दिपेश जी, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।