जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौशाला से संबंधित बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौशाला से संबंधित बैठक संपन्न

 

(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गौशाला से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के सभी विकास खण्ड अधिकारियों के साथ-साथ कई संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गो-आश्रय स्थलों की स्थिति की समीक्षा और इनके संचालन में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था।

 

जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों से गो-आश्रय स्थलों के लिए भूसा खरीदने की प्रक्रिया को पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संभ्रांत नागरिकों, ग्रामवासियों और अधिकारियों से भूसा दान करने की अपील भी की, ताकि गोवंशों के लिए चारे की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

बैठक में गौशालाओं में साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थलों में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो और वहां मौजूद गायों को नियमित रूप से नहलाया जाए। इसके साथ ही, गोवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण के भी निर्देश दिए गए। इससे पशुओं में बीमारियों के फैलने की संभावना को कम किया जा सकेगा।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गौशाला में वर्मी कंपोस्टिंग के लिए पिट बनाए जाएं। इससे गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता मिलेगी और जैविक खाद के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, मनरेगा के अंतर्गत गौशालाओं में शेड निर्माण के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने “जीरो पॉवर्टी” और “फैमिली आईडी” योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बैठक में लिए गए निर्णयों से जिले में गो-आश्रय स्थलों की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से पालन करें, ताकि जिले में गौवंश संरक्षण और संवर्धन के प्रयास सफल हो सकें।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

    ब्रेकिंग न्यूज़: मीरगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम