
शहीदों के सपनों को साकार करें युवा : विधायक सुशील सिंह
चंदौली, धीना: ग्राम सभा पिपरी स्थित दुख हरण नाथ मंदिर के प्रांगण में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के हाथों में देश का भविष्य है और हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मात्र 22-23 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमारे लिए सिर्फ इतिहास का पन्ना नहीं है, बल्कि प्रेरणा का स्रोत है।
इस कार्यक्रम में हरेंद्र राय, महेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, सुशील सिंह जनौली, चंद्रभान मौर्या, संतोष बिंद, डॉ. पी.सी. दीक्षित, बंधु राम, संजय मौर्य, आलोक राय, विपिन सिंह, इंद्रजीत बिंद, जयप्रकाश उपाध्याय और आयोजक सौरभ राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।