
क्लब कराएगा समाज की जनगणना :- मनोज जायसवाल
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी: जायसवाल क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में गणेश मंडप नाटी इमली स्थित लॉन में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल थे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने इसी क्रम में कहा कि अपने स्वजाति भाइयों को मजबूत करने का जो मेरा संकल्प है ||