
वाराणसी के रजिस्ट्रार लारा समेत 21 न्यायिक अधिकारियों का तबादला
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर वाराणसी के रजिस्ट्रार लारा सहित 21 न्यायिक अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है। न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं।
यहां देखें पूरी सूची:
क्रमांक अधिकारी का नाम स्थानांतरण पूर्व पदस्थापना स्थानांतरण स्थल
1 अंशुमान यादव वाराणसी से चित्रकूट
2 अनिल कुमार (5) वाराणसी से रायबरेली
3 अनुभव द्विवेदी वाराणसी से झांसी
4 रजत वर्मा वाराणसी से अयोध्या
5 शैलेंद्र सिंह वाराणसी से हाथरस
6 श्रीमती अंकिता दुबे वाराणसी से प्रतापगढ़
7 विजय कुमार विश्वकर्मा वाराणसी से अयोध्या
8 अभय तिवारी वाराणसी से सहारनपुर
9 मनोज कुमार सिंह (2) वाराणसी से लखीमपुर खीरी
10 श्रीमती सपना शुक्ला वाराणसी से सहारनपुर
11 रश्मि नंदा वाराणसी से गोंडा
12 शक्ति सिंह (2) वाराणसी से सहारनपुर
13 श्रीमती सुनिधि वर्मा वाराणसी से श्रावस्ती
14 अश्वनी कुमार (1) वाराणसी से इटावा
15 डॉ. धर्मेंद्र यादव वाराणसी से अंबेडकर नगर
16 महेंद्र कुमार पांडेय वाराणसी से हमीरपुर
17 पवन कुमार सिंह (2) वाराणसी से श्रावस्ती
18 साकेत मिश्र वाराणसी से मुरादाबाद
19 श्रीमती अलका वाराणसी से रामाबाई नगर
20 शिखा यादव वाराणसी से अंबेडकर नगर
21 युगल शंभू वाराणसी से फर्रुखाबाद
हाईकोर्ट के इस निर्णय के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।