
नेपाली भगवती माता का भव्य श्रृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना
(रिपोर्ट : विवेक राय)
वाराणसी:चोलापुर विकास खंड के छित्तमपुर गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी मां नेपाली भगवती माता का भव्य श्रृंगार और पूजन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। पूरे आयोजन में आस्था और संस्कृति का सुंदर समावेश देखने को मिला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अजय सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने छित्तमपुर ग्राम सभा के विशिष्ट लोगों को माला पहनाकर एवं सर्वोच्च सेवा पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह, रोजगार सेवक शिवशंकर यादव, देवेन्द्र सिंह (हडियाडीह), परदेशी राम, जितेंद्र शंकर प्रजापति, अमित खैरवार, जीउत राम, जालंधर राम, दुलारे गिरी, रोशन अली, सफाई कर्मचारी घनश्याम यादव, शंकर राम और भैया लाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और नवरात्रि के अवसर पर यहां नौ दिनों तक पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। नवमी के दिन मां का भव्य श्रृंगार कर विशेष पूजा की जाती है, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है, जिसमें देवी भक्ति के गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने विजन से विशेष बातचीत में बताया कि यह आयोजन छित्तमपुर, चुमकुनी, रसूलपुर समेत आसपास के गांवों के सहयोग से हर वर्ष सफलतापूर्वक किया जाता है। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था चौबेपुर थाना प्रभारी की देखरेख में सुनिश्चित की गई थी।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां नेपाली भगवती के दरबार में दूर-दूर से भक्त दर्शन हेतु पहुंचते हैं और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। आयोजन में ग्राम समाज का सक्रिय योगदान रहा और सभी ने मिलकर इसे यादगार बनाया।