
महाविद्यालय के दर्जनों छात्राओं का किया गया जांच
(विवेक राय)
मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में सोमवार की दोपहर डब्लूएचओ व रियांश इंटरनेशनल संस्था की ओर से एक दिवसीय शिविर लगाकर डॉ. डी.के गौतम व इनकी टीम द्वारा दर्जनों छात्राओं का सुगर, बी.पी, ईसीजी व महिला सम्बंधित रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।वही डॉ. पिंकी द्वारा छात्राओं को महिला संबंधित जानकारी देकर छात्राओं को रोगों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, एचओडी अपर्णा विश्वकर्मा, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अनिता देवी, अमृता सिंह, गौरव उपाध्याय, सपना पांडेय, स्वेता, मुकेश यादव, वीरेंद्र, राकेश, रामजी सहित महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण व छात्राएं उपस्थित रही।