
उगापुर उपकेंद्र पर पैनल बदले जाने के कारण बाधित रहेगी आपूर्ति
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी): स्थानीय 33/11 केवी उगापुर विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को पुराने पैनल को हटाकर नया पैनल स्थापित किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के चलते उपकेंद्र से जुड़े कादीपुर, छीतौनी, कैथी, टेकुरी एवं कृषि फीडर से जुड़े गांवों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, चिरईगांव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता को पूर्व सूचना दी है। कार्य संपन्न होते ही बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी। अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।