
युवक के गुमशुदगी होने का रिपोर्ट दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी) बाजार निवासी सुखमानी देवी ने थाने में सोमवार को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की सुबह उनके बेटे और स्वर्णकार व्यवसायी अनिल कुमार सेठ उर्फ़ सेचू 47 वर्षीय घर से बिना बताये कहीं चला गया। जब उस मामले की जानकारी परिवार वालों के साथ पत्नी को हुई, जिस पर उसनें अपने बेटे अनिल सेठ सेचू को काफी इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका, जिस पर उसने चौबेपुर थानें पहुंँचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर छानबीन में जुटी है।