
पण्डापुर में लाखों की चोरी
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के पण्डापुर चंद्रावती निवासी सुरेश यादव के घर में बीती रात्रि में अज्ञात चोरों नें घुसकर एक लाख रुपये का सामान चोर-चुरा ले गये। जानकारी के अनुसार सुरेश यादव के घर में तीन चोर छत के रास्ते अनंद कमरें में दाखिल हुये और घर में रखे बक्से को उठाकर फरार हो गये।
सुरेश की बहन को इस चोरी की भनक लग गई और उसने शोर मचाया। तब तक चोर भागने में सफल रहे। वहीं चोरों द्वारा चुराया गया सामान जिसमें दो जोड़ी सोने की नथिया, एक जोड़ी चांँदी का पायल, और अन्य सामान और बारह हजार रुपये नकद शामिल है। चोरी के बाद बक्सा और सामान बिखरा हुआ था। बनकट गाँव के पास कौशल्या लान स्थित कच्चे मार्ग पर मिला। लेकिन उसमें से सभी गहनें और नकदी गायब थे।
घटना की जानकारी होनेंपर भुक्तभोगियों ने पुलिस को तहरीर दिया। चोबेपुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि लिखित तहरीर मिली है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।