
QR कोड से पहचानेंगे पेड़, पृथ्वी दिवस पर बच्चों की अनोखी पहल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया। ‘इको क्लब’ के तहत आयोजित क्यूआर कोड फॉर फ्लोरा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में मौजूद विभिन्न पेड़-पौधों की पहचान कर उनके लिए विशेष क्यूआर कोड तैयार किए।
इन क्यूआर कोड्स में संबंधित वनस्पति की प्रजाति, उपयोग और अन्य रोचक जानकारियाँ समाहित की गईं हैं। इन्हें सीधे पेड़ों पर चिपकाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इन कोड्स को स्कैन कर पेड़ की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सके।
विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि “इस पहल के जरिए बच्चों को न सिर्फ पेड़-पौधों की गहराई से जानकारी मिली, बल्कि उन्होंने डिजिटल तकनीक के साथ ज्ञान साझा करना भी सीखा।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और सभी ने वृक्षों की रक्षा के लिए संकल्प भी लिया।