
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा ग़ुस्सा: चौबेपुर में युवाओं और पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चौबेपुर कस्बे में जनाक्रोश देखने को मिला। बृहस्पतिवार की रात युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिए युवाओं ने बाजार में मार्च किया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए।
इस मौके पर जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य सृजन चतुर्वेदी शिवम ने कहा, “पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री को हर स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।”
मार्च में डॉ. बीर बहादुर सिंह, अतुल चतुर्वेदी, संतोष कन्नौजिया, आशु तिवारी, काजू, शिवा यादव, परेश पांडेय, अंशू गुप्ता, शिवम पांडेय और सुजल पांडेय समेत दर्जनों युवा शामिल रहे।
उधर चौराहे पर पत्रकारों ने भी मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया। पत्रकारों ने इस हमले को ‘देश की आत्मा पर हमला’ करार दिया। श्रद्धांजलि सभा में प्रवीण चौबे, राहुल सेठ, नीरज गुप्ता, बीरेंद्र प्रताप उपाध्याय, शाहिद आलम और लईक सहित कई प्रमुख पत्रकार एवं लोग मौजूद रहे।
लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।