
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में, चोलापुर क्षेत्र के बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र के आदित्य नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज शुक्रवार को को उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद कॉलेज में खुःशी की लहर दौड़ गयी। इस विद्यालय के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।बल्कि अपनें अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया।जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं में अनमोल चौबे ने 92.50% अंक प्राप्त किये, जबकि अनन्या गुप्ता ने 90.16% अंक हासिल किये। इसी तरह, कक्षा 12वीं में अंतिम वर्मा ने 80.40% अंक प्राप्त किये, जबकि खुशी मिश्रा ने 79% अंक हासिल किये। इन बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय का सम्पूर्ण परिवार ने खुःशी जताई और उन्हें मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार जीने बच्चों को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। और कहा कि यह परिणाम न केवल बच्चों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों का भी कड़ी मेहनत का सम्पूर्ण सहयोग का नतीजा है।अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के प्रदर्शन पर खुःशी जताई और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय में जश्न का माहौल बना रहा। और सभी बच्चे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनातें हुये शिक्षकों का अभार जताया।