
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, CCTV से तलाश में जुटी पुलिस
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। बृहस्पतिवार की रात एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 बजे चंद्रावती पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब समीर चौहान (30 वर्ष), निवासी हसनपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार), अपनी बाइक से वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहे थे।
रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई। सूचना मिलते ही मृतक के मौसेरे भाई श्वेताभ राणा मौके पर पहुंचे और उनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
समीर बजाज फाइनेंस में कार्यरत थे और अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां संध्या सिंह और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।