
घर से सामान लेने गई नाबालिग लड़की घर नहीं लौटी, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) पचरांव धन्नीपुर गाँव निवासी गुलाम हुसैन की 14 वर्षीय बेटी तरन्नुम बानों 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से चौराहे पर सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। काफी समय तक उसकी तलाश करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उसके पिता गुलाम हुसैन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
गुलाम हुसैन ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों में भी बेटी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लड़की के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।