
वाराणसी सिटी से कादीपुर के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे पराली न जलाने को लेकर चला जागरूकता अभियान
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। अत्यधिक गर्मी और आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ वाराणसी सिटी पोस्ट की ओर से शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान वाराणसी सिटी से कादीपुर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बसे ग्रामीण इलाकों में चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व पोस्ट प्रभारी भुवनेश्वरी जी के निर्देशन में किया गया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय व शिशु कुमार हेमंत ने अहम भूमिका निभाई।
अभियान के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि गर्मी में पराली जलाने से आग की घटनाएं तेजी से फैल सकती हैं, जिससे ट्रेनों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे रेलवे ट्रैक पार करते समय एयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल न करें, ट्रैक किनारे धूम्रपान से बचें और ट्रेनों के संचालन में बाधा ना बनें।
आरपीएफ ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस अभियान में भाग लिया और रेलवे की इस पहल की सराहना की।
इस मौके पर आरपीएफ वाराणसी सिटी पोस्ट की पूरी टीम मौजूद रही।