
बर्थराखुर्द गांव में बुजुर्ग महिला व बहू को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुए आरोपी
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराखुर्द गांव में शुक्रवार की दोपहर दो शातिर ठगों ने गहनों की सफाई का झांसा देकर एक परिवार से करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिए। यह घटना पीड़ित परिवार के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़िता मिना सिंह और उनकी बहू श्वेता सिंह से आरोपियों ने केमिकल से बर्तन व गहनों की सफाई का बहाना बनाकर पहले भरोसा जीता, फिर सफाई के दौरान कान के कन्फूल (करीब 5 ग्राम) और गले का मंगलसूत्र (करीब 10 ग्राम) उतरवाकर चंपत हो गए।
पीड़िता के बेटे अवधेश सिंह ने बताया कि दोनों अज्ञात आरोपी महिला और बहू को बातों में उलझाकर गहने लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जब परिजन को ठगी का एहसास हुआ तो थाना चौबेपुर में तहरीर दी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।