सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
चौबेपुर (वाराणसी)। सरसौल बलुआघाट रोड पर 20 अप्रैल को हुए सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सरसौल गांव निवासी 52 वर्षीय शशिभूषण पांडेय सड़क पार कर रहे थे, तभी वाराणसी की ओर से आ रहे एक बेकाबू बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शशिभूषण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह 9 बजे उनकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे दीपक पांडेय ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार की पहचान उपेंद्र यादव, निवासी पिछवारी चौबेपुर के रूप में हुई है।
शशिभूषण अविवाहित थे और छह भाइयों में चौथे नंबर पर थे। वह गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते थे। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।