सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चोलापुर (वाराणसी)। चोलापुर थाना क्षेत्र के महावीर बाजार में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल सवार वृद्ध को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, ताला गांव निवासी 62 वर्षीय सभाजीत वर्मा साइकिल से वाराणसी से अपने घर चोलापुर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे महावीर बाजार पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार तीन पहिया ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सभाजीत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।