
पत्रकार ही हैं जो सच्चाई को उजागर करते हैं” — संपूर्णानंद पांडेय
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जय भारत मंच काशी प्रांत के वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णानंद पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सच्चाई को सामने लाने का कार्य केवल पत्रकार ही करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया आज समाज का एक अत्यंत अहम हिस्सा बन चुका है, जो न केवल देश-दुनिया की घटनाओं से अवगत कराता है, बल्कि सरकार और प्रशासन की योजनाओं की जानकारी भी जनता तक पहुंचाता है।
कलम समाज में परिवर्तन लाती है – अजय मिश्रा
काशी प्रांत के जय भारत मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने पत्रकारों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जैसे खड़ग विनाश का प्रतीक है, वैसे ही कलम समाज में परिवर्तन की शक्ति रखती है। मिश्रा ने सभी पत्रकारों को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश हित में ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया।