वाराणसी में आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्

मानसून पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा, जनजागरूकता और सुरक्षा उपायों पर विशेष बल

 

वाराणसी । सर्किट हाउस सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की देवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश देना था।

 

बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह, पथ सेन चौधरी, अरुण पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें पार्षदों, प्रधानों, एनडीआरएफ कर्मियों व राहत मित्रों को शामिल किया गया। समिति अध्यक्ष ने कहा कि आपदा से पूर्व जन-जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।

 

वज्रपात और सर्पदंश को लेकर विशेष निर्देश

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वज्रपात से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को पेड़ के नीचे न खड़े होने, मोबाइल उपकरणों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकियों और पंचायत भवनों पर इलेक्ट्रिक अरेस्टर लगाने की जानकारी दी गई।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सर्पदंश से बचाव के उपाय साझा किए और घरेलू इलाज से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध है।

 

राहत-बचाव और तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर

पंजाब एनडीआरएफ कमांडेंट ने राहत-बचाव तकनीकों का प्रदर्शन किया और ‘दामिनी’ व ‘सचेत’ ऐप्स के माध्यम से आपदा की पूर्व सूचना की जानकारी दी। बैठक में CPR तकनीक का भी लाइव डेमो दिया गया।

 

सख्त निर्देश और समीक्षा के बिंदु

सर्पदंश से मृत्यु पर मुआवजा सुनिश्चित करने, सभी अस्पतालों में एंटी वेनम की उपलब्धता और पोस्टमार्टम अनिवार्य करने के निर्देश

 

तालाबों व खतरनाक जल स्रोतों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने का आदेश

 

शीतकालीन अलाव व्यवस्था, रैन बसेरा, जलभराव की समस्या और स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता सामग्री की समीक्षा

 

नगर निगम को नालों की सफाई, पुराने आंकड़ों की सत्यता और सीवरेज श्रमिकों के बीमा की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश

 

विद्यालयों में आपदा जागरूकता पर सभाएं आयोजित करने व विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के आदेशसंचारी रोगों पर ग्रामवार संयुक्त विभागीय बैठकें आयोजित करने की योजना

 

बैठक में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण और ट्री कैनोपी बढ़ाने पर की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। सभापति अवनीश कुमार सिंह ने जनहानि से संबंधित आंकड़ों में विसंगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं इनकी जांच करें।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे