
मानसून पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा, जनजागरूकता और सुरक्षा उपायों पर विशेष बल
वाराणसी । सर्किट हाउस सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की देवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति अवनीश कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश देना था।
बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह, पथ सेन चौधरी, अरुण पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें पार्षदों, प्रधानों, एनडीआरएफ कर्मियों व राहत मित्रों को शामिल किया गया। समिति अध्यक्ष ने कहा कि आपदा से पूर्व जन-जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।
वज्रपात और सर्पदंश को लेकर विशेष निर्देश
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वज्रपात से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को पेड़ के नीचे न खड़े होने, मोबाइल उपकरणों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकियों और पंचायत भवनों पर इलेक्ट्रिक अरेस्टर लगाने की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सर्पदंश से बचाव के उपाय साझा किए और घरेलू इलाज से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध है।
राहत-बचाव और तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर
पंजाब एनडीआरएफ कमांडेंट ने राहत-बचाव तकनीकों का प्रदर्शन किया और ‘दामिनी’ व ‘सचेत’ ऐप्स के माध्यम से आपदा की पूर्व सूचना की जानकारी दी। बैठक में CPR तकनीक का भी लाइव डेमो दिया गया।
सख्त निर्देश और समीक्षा के बिंदु
सर्पदंश से मृत्यु पर मुआवजा सुनिश्चित करने, सभी अस्पतालों में एंटी वेनम की उपलब्धता और पोस्टमार्टम अनिवार्य करने के निर्देश
तालाबों व खतरनाक जल स्रोतों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने का आदेश
शीतकालीन अलाव व्यवस्था, रैन बसेरा, जलभराव की समस्या और स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता सामग्री की समीक्षा
नगर निगम को नालों की सफाई, पुराने आंकड़ों की सत्यता और सीवरेज श्रमिकों के बीमा की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश
विद्यालयों में आपदा जागरूकता पर सभाएं आयोजित करने व विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के आदेशसंचारी रोगों पर ग्रामवार संयुक्त विभागीय बैठकें आयोजित करने की योजना
बैठक में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण और ट्री कैनोपी बढ़ाने पर की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। सभापति अवनीश कुमार सिंह ने जनहानि से संबंधित आंकड़ों में विसंगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं इनकी जांच करें।