
ग्राम सभा मूँसी लाटपुर में 50 बच्चों को पेंसिल, शार्पनर और इरेज़र वितरित
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
वाराणसी । शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आर.एस. ग्रीन मिशन द्वारा सोमवार को ग्राम सभा मूँसी लाटपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने बच्चों को पेंसिल, शार्पनर और इरेज़र वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। इस पहल के अंतर्गत कुल 50 बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।
संस्था के संस्थापक शिवम् राय और शैक्षिक वक्ता पंकज कुमार ने बताया कि आर.एस. ग्रीन मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल और संस्कृति के समग्र विकास पर कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और बच्चों को शिक्षित कर समाज को सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपेश राय, शिवम शुक्ला, साहिल कुमार, कोमल गौतम सहित कई गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बच्चों की मुस्कुराहट और शिक्षा के प्रति जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ।