
राधा कृष्ण रास बिहारी मंदिर शहरमा से निकली परशुराम भगवान की ऐतिहासिक यात्रा हजारों पूज्यनीय ब्राह्मणों ने लिया भाग
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
बरसठी -राधा कृष्ण रास बिहारी मंदिर शहरमा ब्लॉक बरसठी से ऐतिहासिक परशुराम जयंती यात्रा निकाली गई जिसमें जिले के वरिष्ठ मानिंद ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया एक से बढ़कर एक दिग्गज ब्राह्मण अपनी चार पहिया वाहनों से पहुंचे और रैली को ऐतिहासिक बनाया सब ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी परसुराम शक्ति हर ब्राह्मण में देने की अपील की वही सब ने प्रसाद ग्रहण करके रैली में भाग लिया यह रैली पिड़सवा गांव बारीगांव पहुंची और बारी गांव से मियां चेक होते हुए निगोहा बाजार में रैली का समापन किया गया जहां संबोधन स्थल भी बनाया गया था वहां वरिष्ठ मानिन्दों ने संबोधन किया ।
रैली ब्राह्मणों के लिए बहुत उत्साह वर्धक रही ।राघवेंद्रचार्य जी महराज, दिनेश चौधरी,जज सिंह अन्ना, हनुमंत पांडे जी महराज विनोद पांडेय, अवधेश शुक्ला, कैलाश नाथ उपाध्याय, लाल बहादुर उपाध्याय, पंडित राजकुमार शर्मा, पंडित राम आसरे शर्मा, अंतिम पाठक, विपिन दुबे, कैलाश नाथ दुबे, लकी त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, लालजी दुबे, शुभम शुक्ला, आनंद पांडे, ब्रह्मदेव मिश्रा, डब्लू प्रधान, उमाशंकर शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय के साथ हजारों लोग शामिल हुए ।