
सिविल लाइन उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आज पांच घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भदोही से जुड़े कई क्षेत्रों में आज सोमवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह व्यवस्था सिविल लाइन फीडर के जर्जर तारों को बदलने के चलते की गई है। विद्युत विभाग द्वारा पोल और कंडक्टरिंग का कार्य कराया जाना है, जिसके कारण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत वितरण खंड भदोही के अधिशासी अभियंता के अनुसार, 33 केवी सिविल लाइन फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडर—इंद्रामिल, कुशियरा, इंडस्ट्रियल, नेशनल, कॉलोनी, दशरथपुर और ममहर फीडर की आपूर्ति प्रभावित होगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें और सहयोग करें। बिजली कटौती से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में उपभोक्ता संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।