
मिट्टी निकालते समय दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर चालक की मौत
वाराणसी। लालपुर के ऐड़े रिंगरोड पर निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट से मिट्टी निकालते समय मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक सतीश की मौत हो गई। मृतक चोलापुर क्षेत्र का निवासी था। हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर और ट्राली को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक टूट गई, जिससे वह ट्राली और इंजन के बीच दब गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से ट्राली को खींचकर अलग किया, तब जाकर लहूलुहान अवस्था में सतीश को बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में उसे दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई आशीष कुमार ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद मृतक के ममेरे भाई ने शुरू में गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपनी बात से मुकर गया।
इस बीच लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बताया कि निर्माण कार्य परमिशन के आधार पर किया जा रहा था और यह दुर्घटना एक तकनीकी त्रुटि के कारण हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।