
AI पर हुई जोरदार बहस में विपक्ष पक्ष रखा, 15 स्कूलों के बीच चमकी प्रतिभा
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर क्षेत्र की छात्रा प्रियांशी चौबे ने वाराणसी में आयोजित इंग्लिश वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। डालिम्स सनबीम स्कूल की छात्रा प्रियांशी ने “क्या भविष्य में AI शिक्षकों की जगह ले सकता है?” विषय पर आयोजित डिबेट में विपक्ष की ओर से अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
यह प्रतियोगिता ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, वाराणसी में आयोजित हुई थी, जिसमें जिले के 15 सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके तर्क, प्रस्तुति शैली और प्रभावशीलता के आधार पर किया गया। निर्णायकों ने प्रियांशी को द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रबंधक चंद्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज, सीएमडी अलका मिश्रा तथा प्रधानाचार्य तरुण रूपानी ने प्रियांशी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।